menu-iconlogo
huatong
huatong
samsung-kongri-prabhu-ki-awaz-sun-meri-aatma-cover-image

Prabhu Ki Awaz Sun Meri Aatma

Samsung kongrihuatong
AmarKongrihuatong
Paroles
Enregistrements
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा

पुकारता तुझे बारम्बार

प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा

पुकारता तुझे बारम्बार

छोड़ के तू बुराई का रास्ता

जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता

छोड़ के तू बुराई का रास्ता

जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता

प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा

पुकारता तुझे बारम्बार,

जीवन तू ने उससे से ही पाया

हाथ पाँव और सुन्दर काया

जीवन तू ने उससे से ही पाया

हाथ पाँव और सुन्दर काया

जन जन को है तुम्हें सिखाना

प्रभु की दया, क्षमा और प्रेम महान

प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा

पुकारता तुझे बारम्बार

दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया

चाँद सितारों को उसी ने सजाया

दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया

चाँद सितारों को उसी ने सजाया

कण-कण को है तुम्हें बचाना

प्रभु की दया, क्षमा, और प्रेम महान

प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा

पुकारता तुझे बारम्बार

धरती आकाश है प्रभु का डेरा

हर मानव के दिल में बसेरा

धरती आकाश है प्रभु का डेरा

हर मानव के दिल में बसेरा

जन-जन को तुम्हें सिखाना

प्रभु की दया, क्षमा, और प्रेम महान

प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा

पुकारता तुझे बारम्बार

प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा

पुकारता तुझे बारम्बार

Davantage de Samsung kongri

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer