menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
गलियों गलियों चर्चा है तू जादू टोना करके

छू के तू माटी पीतल हाँ चाँदी सोना कर दे

गलियों गलियों चर्चा है तू जादू टोना करके

छू के तू माटी पीतल हाँ चाँदी सोना कर दे

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

क्या, कैसे और कब कहना है सालों से तैयारी की

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

खुद तारीखें तै की सारी खुद तारीखें टाली भी

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

क्या, कैसे और कब कहना है सालों से तैयारी की

खुद तारीखें तै की सारी खुद तारीखें टाली भी

जानती है ना तेरे सामने बिल्कुल थम सा जाता हूँ

होश संभाला जबसे, तुझपे होश गँवाए जाता हूँ

मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

हो हो हो हो हो हो हो

कॉपी के पिछले पन्ने पर नज्मे तुझपे लिखता हूँ

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

तुझको क्या ही दे पाउँगा मैं ही मन मन पढ़ता हूँ

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

सच हैं दोस्त पुराने हैं पर प्यार भी ये झूठा तो नही

ये कह दूँ तो रहे ना ये भी बस इस से मैं डरता हूँ

इस हाँ और ना से हटके हाए

इस हाँ और ना से हटके एक शायद बुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

चुप भी रहूं तू सुन भी ले

चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

चुप भी रहूं तू सुन भी ले

मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

Davantage de Sanjay S Yadav/Arijit Singh/Vishal Mishra

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer