menu-iconlogo
logo

Jhalak Dikhake

logo
Paroles
झलक दिखाके कर गई दीवाना

मगर थी कौन यही नहीं जाना

अरे झलक दिखाके कर गई दीवाना

मगर थी कौन यही नहीं जाना

झलक दिखाके कर गई दीवाना

शोला था बिजली थी

या कोई टूटा तारा थी वो

जो भी थी मेरे ही

प्यार का नज़ारा थी वो

शोला था बिजली थी

या कोई टूटा तारा थी वो

जो भी थी मेरे ही

प्यार का नज़ारा थी वो

यहीं थी वो तस्वीरें जाना ना

मगर थी कौन यही नहीं जाना

अरे झलक दिखाके कर गई दीवाना

कुछ भी हो मेरे दिल

फिर भी उसको पाना तो है

गुलशन से सेहरा से

ढूंढकर उसे लाना तो है

कुछ भी हो मेरे दिल

फिर भी उसको पाना तो है

गुलशन से सेहरा से

ढूंढकर उसे लाना तो है

वो ही नहीं तो दुनिया वीराना

मगर थी कौन

यही नहीं जाना

अरे झलक दिखाके कर गई दीवाना

मगर थी कौन

यही नहीं जाना