सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे
प्यार के ocean में एक boat सा तैर गया रे
ओ, सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे
प्यार के ocean में एक boat सा तैर गया रे
धक-धक कर के sound जो आया
बक-बक कर के तुझको पकाया
ओ, ज़रा घबरा के, ज़रा इतरा के कर प्यार से करता रहा
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी
हो, तेरे साथ बीते जो लमहें
हर एक पल जैसे यादों में छुपे
नींदों में आती है जैसे के सपने
जाग के भी दुनिया dream लगे
ये emotion सारे हैं उड़ते गुब्बारे जो तेरी गलियों में आए
कब change हुआ ये समझ नहीं आए, जो turn ये दिल ने लिया रे
ज़रा समझा के, ज़रा हिचका के मैं भी प्यार से करती रही
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ, ओ
करे उलटी-सीधी, उलटी-सीधी ऐसी की तैसी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ कभी उलटी तो सीधी
छेड़खानियाँ, छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी