menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
तेरे पीछे-पीछे आके धीरे से डसेगा ये अँधेरा

तेरे आगे-आगे भागता है वक़्त, दूर है सवेरा

तेरा साथ देर तक निभाएगा ये अँधेरा

क़दम-क़दम पे हादसे खड़े हैं तेरे वास्ते

गले पड़ेंगे ये तेरे, बदल ले तू भी रास्ते

Mmm-mmm, ये अँधेरा

तेरे आगे-आगे भागता है वक़्त, दूर है सवेरा

यहाँ है ख़्वाहिशों का अंधा कुआँ

यहाँ पे आँखों में है चुभता हुआ

मिटेगा हर किसी का नाम-ओ-निशाँ

क़ातिल ये अँधेरा

क़दम-क़दम पे हादसे खड़े हैं तेरे वास्ते

गले पड़ेंगे ये तेरे, बदल ले तू भी रास्ते

Mmm-mmm, ये अँधेरा

तेरे आगे-आगे भागता है वक़्त, दूर है सवेरा

जो तुझ को दिख रहा है वो सच नहीं

जो तेरे हाथ आया वो कुछ नहीं

यक़ीन झूठ पे तू काहे करे

सच जो है ये अँधेरा

क़दम-क़दम पे हादसे खड़े हैं तेरे वास्ते

गले पड़ेंगे ये तेरे, बदल ले तू भी रास्ते

तेरे पीछे-पीछे आके धीरे से डसेगा ये अँधेरा

तेरे आगे-आगे भागता है वक़्त, दूर है सवेरा

तेरा साथ देर तक निभाएगा ये अँधेरा

क़दम-क़दम पे हादसे खड़े हैं तेरे वास्ते

गले पड़ेंगे ये तेरे, बदल ले तू भी रास्ते

Davantage de Shivi/Rashmi Virag/Jeet Gannguli

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer