
Ishq Ishq
इश्क़ इश्क़ करता हूँ
मैं रात को
नींद में भी ढूंढूं मैं
तेरे हाथ को
जाने तू यारा मेरे
जज़्बात को
चीर के दिल तू
देख ले मेरा
चीर के दिल तू
देख ले मेरा
आज़मा आज़मा
आज़माले इश्का मेरा
इश्क़ इश्क़ करता हूँ
मैं रात को
नींद में भी ढूंढूं मैं
तेरे हाथ को
जाने तू यारा मेरे
जज़्बात को
चोरो चोरी चूमती है
तुझको नज़र
लोगो को भी हो रही है
शायद खबर के
तूने चैन छीना मेरा
तेरी धड़कने सीना मेरा
आज़माले इश्का मेरा
जान भी लुटा लूंगा
मैं शौक से
दो घड़ी जो बाँहों में
तू जो आ बसे
जलता हूँ गैरों से
जब तू हँसे
चीर के दिल तू
देख ले मेरा
चीर के दिल तू
देख ले मेरा
आज़मा आज़मा
आज़माले इश्का मेरा
इश्क़ इश्क़ करता हूँ
मैं रात को
नींद में भी ढूंढूं मैं
तेरे हाथ को
जाने तू यारा मेरे
जज़्बात को
Ishq Ishq par Shloke Lal/Sunny M.R. - Paroles et Couvertures