SONG BY SUDESH BHOSLE
मौसम बड़ा प्यारा है ो जाने जा
चाहत का इशारा है ो जाने जा
दिल ने तुझे पुकारा है ो जाने जा
आ भी जा तू
आँखों का इशारा है ो जाने जा
ये दिल तुझपे वार है ो जाने जा
तू मेरा सहारा है ो जाने जा
आ भी जा तू
मौसम बड़ा प्यारा है ो जाने जा
Art by Praful Wankar
जब से तेरे संग मेरे नैना लागे
चोरी चोरी चुपके चुपके
निंदिया से भागे
मैं पगला दीवाना
फेरे तेरे नाम की माला
तू बतला तूने मुझ पर
ये क्या जादू कर डाला
तन मैं तुझपे वार है ो जाने जा
ये दिल तुझपे वार है ो जाने जा
तू मेरा सहारा है ो जाने जा
Song by Sudesh Bhosle
आ भी जा तू
मौसम बड़ा प्यारा है ो जाने जा
Art by Praful Wankar
कोयल बोले कलिया बोले
अपनी प्रेम कहानी
तेरी मेरी जाने जाना
पहचान है पुराणी
तेरे ही तो नाम से है
मेरी जिंदगानी
वरना मेरे साजन है
ये किस काम की जवानी
जन्नत का नज़ारा है ो जाने जा
चाहत का इशारा है ो जाने जा
दिल ने तुझे पुकारा है ो जाने जा
आ भी जा तू
आँखों का इशारा है ो जाने जा
चाहत का इशारा है ो जाने जा
तू मेरा सहारा है ो जाने जा
आ भी जा तू आ भी जा तू
आ भी जा तू आ भी जा तू.
Art by Praful Wankar