menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
कैसे यूँ गिरा पूरा आसमां!

सितारों से सजा शहर मेरा

रंग इश्क़ का ओढ़ा रास्ता

शायद तेरा ज़िक्र हुआ

और आतिशों सा रोशन दिल मेरा

वादियों में है इत्र तेरा

तू बन के फूल है छिपी हुयी

मेरे ज़हन के इस किताब में

फ़िदा मैं तुमपे फ़िदा, ऐ दिलदार वे

फ़िदा ये दिल यूँ हुआ, पहली बार वे

फ़िदा मैं तुमपे फ़िदा, ऐ दिलदार वे

हाँ सच, तुमपे मैं फ़िदा

बैठे रहूँ सिरहाने

हाथों में हाथ थामें

सदियाँ भी बीत जाये, काफी नहीं

मैं ढलते दिन का सूरज

तुम सागरों का पानी

हम बिल्कुल करीब हैं पर, काफी नहीं

मुझे मिली थी तू वहीं जहाँ

था मैं सुबह के इंतज़ार में

फ़िदा मैं तुमपे फ़िदा, ऐ दिलदार वे

फ़िदा ये दिल यूँ हुआ, पहली बार वे

फ़िदा मैं तुमपे फ़िदा, ऐ दिलदार वे

हाँ सच, तुमपे मैं फ़िदा

फ़िदा

फ़िदा

फ़िदा मैं तुमपे फ़िदा, ऐ दिलदार वे

हाँ सच, तुमपे मैं फ़िदा

Davantage de Siddhant Bhosle

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer

Fida par Siddhant Bhosle - Paroles et Couvertures