menu-iconlogo
huatong
huatong
sitara-ae-chand-na-itrana-cover-image

Ae Chand Na Itrana

sitarahuatong
mikilakhuatong
Paroles
Enregistrements
आए चाँद

आए चाँद ना इतराना

आए चाँद ना इतराना, आते है मेरे सजन

आते है मेरे सजन, सजन

आते है मेरे सजन

साजन से छिप जाना

आए चाँद ना इतराना

तू तेरा गोरा बदन, मेरे भोले सजन

साजन से ना बाजी लगाना

कौन सुंदर है बोल मेरे प्रीतम पिया तू

है हुमको यही आज़माना

आए चाँद ना इतराना

सुन अपनी कहानी मेरी ज़बानी

अपनी कहानी मेरी ज़बानी

इसको ना तुम भूल जाना

जब ईश्वर ने दोनो का करने वजन

जब ईश्वर ने दोनो का करने वजन

दो पलड़े मे दोनो को डाला

एक पलड़े मे तू दूजे मे सजन

एक पलड़े मे तू दूजे मे सजन

तराजू को ज्यूही उठाया

तराजू को ज्यूही उठाया

जो हल्का था वो उठ गया उपर

जो हल्का था वो उठ गया उपर

जो भारी था वो नीचे आया

हा जो भारी था वो नीचे आया

वो मेरा है चाँद, सुंदर है चाँद

वो मेरा है चाँद, तू जो सुंदर है चाँद

तू मान ही मे ना भूल जाना

आए चाँद ना इतराना

आते है मेरे सजन, साजन

आते है मेरे सजन सजन आते है मेरे सजन

सजन से छिप जाना

आए चाँद

Davantage de sitara

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer