menu-iconlogo
huatong
huatong
sonu-nigambela-choodiyan-o-choodiyan-cover-image

Choodiyan O Choodiyan

Sonu Nigam/Belahuatong
rogerkow1huatong
Paroles
Enregistrements
समंदर से ज़्यादा मेरी आँखों में आँसू

जाने ये खुदा भी है ऐसा क्यों

समंदर से ज़्यादा मेरी आँखों में आँसू

जाने ये खुदा भी है ऐसा क्यों

तुझको ही आये न ख्याल मेरा

पत्ता पत्ता जानता है

इक तू ही न जाने हाल मेरा

पत्ता पत्ता जानता है

इक तू ही न जाने हाल मेरा

नित दिन नित दिन रोइयाँ मैं

सोंह रब्ब दी न सोइयाँ मैं

इक तेरे पीछे माही

सावन दियां रुतां खोइयाँ मैं

नित दिन नित दिन रोइयाँ मैं

सोंह रब्ब दी न सोइयाँ मैं

इक तेरे पीछे माही

सावन दियां रुतां खोइयाँ मैं

दिल ने धड़कनों को ही तोड़ दिया

टूटा हुआ सीने में छोड़ दिया

हो दिल ने धड़कनों को ही तोड़ दिया

टूटा हुआ सीने में छोड़ दिया

खुशियाँ ले गया

दर्द कितने दे गया

ये प्यार तेरा

पत्ता पत्ता जानता है

इक तू ही न जाने हाल मेरा

पत्ता पत्ता जानता है

इक तू ही न जाने हाल मेरा

हो हो हो हो हो (ओ ओ आ आ )

मेरे हिस्से आई तेरी परछाइयां

लिखी थी लकीरों में तन्हाईयाँ

हाँ मेरे हिस्से आई तेरी परछाइयां

लिखी थी लकीरों में तन्हाईयाँ

हाँ करूँ तुझे याद मैं

है तेरे बाद इंतज़ार तेरा

पत्ता पत्ता जानता है

इक तू ही न जाने हाल मेरा

पत्ता पत्ता जानता है

इक तू ही न जाने हाल मेरा

हाल मेरा

हाल मेरा आ आ आ आ आ

Davantage de Sonu Nigam/Bela

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer