menu-iconlogo
logo

Mehendi Lagi

logo
Paroles
मेहंदी लगी जब तेरे हाथ में

चोट लगी दिल पे उस रात में

मेहंदी लगी जब तेरे हाथ में

चोट लगी दिल पे उस रात में

भीगता रहा मैं इन आँसुओं की

भीगता रहा मैं इन आँसुओं की

बरसात में

मेहंदी लगी जब तेरे हाथ में

चोट लगी दिल पे उस रात में

तेरे पास रोनकें थी

तेरे पास महफिलें

तुझको मिल गयी जो तेरे

नसीब में थी मंज़िलें

तेरे पास रोनकें थी

तेरे पास महफिलें

तुझको मिल गयी जो तेरे

नसीब में थी मंज़िलें

रास्ते पे रह गया मैं

दर्द ये भी से गया मैं

भीड़ में भी लाखों तनहाईयाँ थी

भीड़ में भी लाखों तनहाईयाँ थी

मेरे साथ में

मेहंदी लगी जब तेरे हाथ में

चोट लगी दिल पे उस रात में

मिल गये सानू दर्द अवल्ले

तेरे बिन तां रह गये कल्ले

तेरे वेडे विच शहनाईयां

मातम साडे दिल दे मोहल्ले

भीगता रहा मैं इन आँसुओं की

बरसात में

मेहंदी लगी जब तेरे हाथ में

चोट लगी दिल पे उस रात में ओ आ