menu-iconlogo
huatong
huatong
sudhir-vyas-jitna-diya-sarkar-ne-mujhko-cover-image

Jitna Diya Sarkar Ne Mujhko

Sudhir Vyashuatong
sahilarorahuatong
Paroles
Enregistrements
जितना दिया सरकार ने मुझको

उतनी मेरी औक़ात नहीं

(उतनी मेरी औक़ात नहीं)

ये है कृपा मेरे बाबा की

मुझमें कोई ऐसी बात नहीं

(मुझमें कोई ऐसी बात नहीं)

जा, तू भी वहीं जा, जा, जिस दर पर

सबकी बिगड़ी बनती है

(सबकी बिगड़ी बनती है)

जा, तू भी वहीं जा, जा, जिस दर पर

सबकी बिगड़ी बनती है

देख, तेरी तक़दीर बनाना

देख, तेरी तक़दीर बनाना

उनके लिए बड़ी बात नहीं

(उनके लिए बड़ी बात नहीं)

जब मौज पे आई वो लहरें

कतरे को समंदर कर डाला

(कतरे को समंदर कर डाला)

जब मौज पे आई वो लहरें

कतरे को समंदर कर डाला

ये उनकी रीत पुरानी है

ये उनकी रीत पुरानी है

खाली देखा, उसे भर डाला

(खाली देखा, उसे भर डाला)

ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक

सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

इठला के पवन चूमे सैयाँ के चरण

बग़ियन मा बहार तुम्हई से है

(बग़ियन मा बहार तुम्हई से है)

मेरे सुख-दुख की रखते हो ख़बर

मेरे सर पर साया तुम्हारा है

(मेरे सर पर साया तुम्हारा है)

मेरे सुख-दुख की रखते हो ख़बर

मेरे सर पर साया तुम्हारा है

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही

मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मैं तो भूल गई कुछ भी कहना

तोरी प्रीत में रोवत है नैना

(तोरी प्रीत में रोवत है नैना)

मैं तो भूल गई कुछ भी कहना

तोरी प्रीत में रोवत है नैना

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी

अखियन में ख़ुमार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मेरा दिल ले लो, मेरी जाँ ले लो

मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो

(मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो)

मेरा दिल ले लो, मेरी जाँ ले लो

मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो

मेरे इश्क़ को निस्बत है तुमसे

मेरे इश्क़ को निस्बत है तुमसे

जीवन शृंगार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मैं तो भूल गई सब सुख-चैना

मोरे जब से लड़े तुम संग नैना

(मोरे जब से लड़े तुम संग नैना)

मैं तो भूल गई सब सुख-चैना

मोरे जब से लड़े तुम संग नैना

मेरी नस-नस में है प्रीत तोरी

मेरी नस-नस में है प्रीत तोरी

मेरा सब आधार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मेरा कोई नहीं है दुनिया में

मेरा क़ौल-क़रार तुम्हई से है

(मेरा क़ौल-क़रार तुम्हई से है)

मेरा कोई नहीं है दुनिया में

मेरा क़ौल-क़रार तुम्हई से है

मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूँ?

मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूँ?

मेरा सब व्यापार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

(तुम्हई से है)

Davantage de Sudhir Vyas

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer