
Ab Kaun Hai Mera
अब कौन है मेरा
कहो अब कौन है मेरा
अब कौन है मेरा
कहो अब कौन है मेरा
फ़रियाद है
फ़रियाद है तक़दीर ने
लूटा है बसेरा
मेरा लूटा है बसेरा
बर्बाद है दिल उजडा
है आशाओ का मेला
हूँ जग में अकेला
बर्बाद है दिल
बर्बाद है दिल उजडा
है आशाओ का मेला
हूँ जग में अकेला
उजड़ी हुई बस्ती में है
उजड़ी हुई बस्ती में है
हर ओर अन्धेरा
अब कौन है मेरा
क्या ख़त्म न होंगे
कभी ये ग़म के फ़साने
फुरक़त के ज़माने
क्या ख़त्म न होंगे
कभी ये ग़म के फ़साने
फुरक़त के ज़माने
कहते हैं हर एक रात का
कहते हैं हर एक रात
का होता है सवेरा
अब कौन है मेरा
तूने मुझे लूटा
तेरी दुनिया ने सताया
तूने मुझे लूटा
तेरी दुनिया ने सताया
तेरी दुनिया ने सताया
अब तू ही बता क्या यही
अब तू ही बता क्या यही
इन्साफ है तेरा
अब कौन है मेरा
अब कौन है मेरा कहो
अब कौन है मेरा
फ़रियाद है
फ़रियाद है तक़दीर ने
लूटा है बसेरा
मेरा लूटा है बसेरा
फ़रियाद है
Ab Kaun Hai Mera par Surendra - Paroles et Couvertures