सारी रात चाहें जी भरके देख ले
थोड़ा बेकरार दिल करके देख ले
सारी रात चाहें जी भरके देख ले
थोड़ा बेकरार दिल करके देख ले
मुझे आए शर्म
है तुझको कसम
ऐसा कोई काम ना कर देना
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया
ऐसा कोई काम ना कर देना
बदनाम ना कर देना
बदनाम ना कर देना
अरे अरे शर्माती है क्यों
अरे अरे घबराती हैं क्यों
सीधा सदा छोरा हूं
तुझसे डर जाती है क्यों
अरे अरे शर्माती है क्यों
अरे अरे घबराती हैं क्यों
सीधा सदा छोरा हूं
तुझसे डर जाती है क्यों
मुझे आए शर्म
है तुझको कसम
ऐसा कोई काम ना कर देना
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया
जुबा ये जमाने की बेलगाम है
बातें बनाना बस इसका काम है
जुबा ये जमाने की बेलगाम है
बातें बनाना बस इसका काम है
तुझे किसका है डर
मैं तेरा हूं लवर
कोई फिकर ना कर बंदियां
मैं तो करे कोई शाक
बस मुझपे ही रख
दूर नजर ना कर बंदियां
मैं हूं तुझपे फिदा
तू इस बात का चर्चा सारे आम ना कर देना
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया
ऐसा कोई काम ना कर देना
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया
बदनाम ना कर देना
ओ मेरी सोनिया