menu-iconlogo
logo

Maine Tujhe Dil Diya

logo
Paroles
मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

हँस के गुज़ारेंगे साथ-साथ ज़िंदगी

मिल के बाँटेंगे दर्द हो या हो ख़ुशी

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

हँस के गुज़ारेंगे साथ-साथ ज़िंदगी

मिल के बाँटेंगे दर्द हो या हो ख़ुशी

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

तूने मुझे देखा है पहली बार प्यार से

हाल मेरा पूछ ले मौसम-ए-बहार से

तूने मुझे देखा है पहली बार प्यार से

हाल मेरा पूछ ले मौसम-ए-बहार से

पल-पल देखूँ मैं तेरी उन आँखों में

मैं भी बस जाती हूँ तेरी इन साँसों में

हद से भी आगे बढ़ जाए ना ये आशिक़ी

मुझे तड़पाती है तेरी यही सादगी

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

चैन मुझे आता है तेरे ख़्वाब देख के

छा गई दीवानगी ये शबाब देख के

चैन मुझे आता है तेरे ख़्वाब देख के

छा गई दीवानगी ये शबाब देख के

बड़ा डर लगता है तेरी इन बातों से

दिल नहीं भरता है ऐसी मुलाक़ातों से

कम ना होगी अब उम्र भर ये बेख़ुदी

बढ़ती ही जाती है इन लबों की तिश्नगी

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

हँस के गुज़ारेंगे साथ-साथ ज़िंदगी

मिल के बाँटेंगे दर्द हो या हो ख़ुशी

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

मैंने तुझे दिल दिया धीरे-धीरे प्यार में

अपना बना लिया धीरे-धीरे प्यार में

Maine Tujhe Dil Diya par Udit Narayan/Sarika Kapoor - Paroles et Couvertures