menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kamleya

VDJ Flyhuatong
sam479huatong
Paroles
Enregistrements
वे कमलेया, वे कमलेया

वे कमलेया, मेरे नादान दिल

वे कमलेया, वे कमलेया

वे कमलेया, मेरे नादान दिल

दो नैनों के पेचीदा सौ गलियारे

इन में खो कर तू मिलता है कहाँ

तुझको अंबर से पिंजरे ज़्यादा प्यारे

उड़ जा कहने से सुनता भी तू है कहाँ

गल सुन ले आ, गल सुन ले आ

वे कमलेया मेरे नादान दिल

वे कमलेया वे कमलेया

वे कमलेया

मेरे नादान दिल, नादान दिल

जा करना है तो प्यार कर

ज़िद पूरी फिर इक बार कर

कमलेया, वे कमलेया

मनमर्ज़ी कर के देख ले

बदले में सब कुछ हार कर

कमलेया, वे कमलेया

तुझपे खुद से ज़्यादा यार की चलती है

इश्क़ है ये तेरा या तेरी ग़लती है

गर सवाब है तो क्यों सज़ा मिलती है

जिनपे चल के मंज़िल मिलनी आसान हो

वैसे रास्ते तू चुनता है कहाँ

कश्ती है दुनिया कस ले फ़िकरे ताने

उंगली पे आख़िर गिनता भी तू है कहाँ

मर्ज़ी तेरी जी भर ले आ

वे कमलेया, मेरे नादान दिल

वे कमलेया, वे कमलेया

वे कमलेया, मेरे नादान दिल

ज़ा करना है तो प्यार कर

ज़िद पूरी फिर इक बार कर

कमलेया, वे कमलेया

वे कमलेया वे कमलेया

वे कमलेया वे कमलेया

Davantage de VDJ Fly

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer