menu-iconlogo
huatong
huatong
vinit-singhhimesh-reshammiya-duaa-hai-reprise-cover-image

Duaa Hai Reprise

Vinit Singh/Himesh Reshammiyahuatong
ettecul1huatong
Paroles
Enregistrements
दुआ है मेरी

दुआ है मेरी

तेरी बेवफ़ाइयाँ भूल जाऊँ कैसे?

तेरी मेहरबानियाँ भूल जाऊँ कैसे?

तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे

दुआ है मेरी, दुआ है मेरी

ओ-ओ, दुआ है मेरी

तेरी ख़ुदग़र्ज़ियाँ भूल जाऊँ कैसे?

तेरी मनमर्ज़ियाँ भूल जाऊँ कैसे?

तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे

दुआ है मेरी, दुआ है मेरी

ओ-ओ, दुआ है मेरी

दिल में ऐसी आग लगी है

मेरी दुनिया राख हुई है

तुझको भी ऐसा साथी मिलेगा

जो बीच राहों में तुझे छोड़ेगा

तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे

दुआ है मेरी, दुआ है मेरी

ओ-ओ, दुआ है मेरी

मोहब्बत के भी लायक नहीं तू

नफ़रत के भी लायक नहीं तू

ज़िकर भी तेरा कोई ना करेगा

तुझको छूने से भी डरेगा

तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे

दुआ है मेरी, दुआ है मेरी

ओ-ओ, दुआ है मेरी

Davantage de Vinit Singh/Himesh Reshammiya

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer