menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
वो पहली बार जब हम मिले

हाथों में हाथ जब हम चले

हो गया ये दिल दीवाना

होता है प्यार क्या किसने जाना

तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला

तेरी ज़ुल्फो की छावमें चलता चला

तेरे नैनो में चैन, तेरे लब पे खुशी

तुझको ही मैं मोहोब्बत बना के चला

वो पहली बार जब हम मिले

हाथों में हाथ जब हम चले

हो गया ये दिल दीवाना

होता है प्यार क्या किसने जाना

तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला

तेरी ज़ुल्फो की छाव में चलता चला

तेरे नैनो में चैन, तेरे लब पे खुशी

तुझको ही मैं मोहोब्बत बना के चला

वो पहली बार जब हम मिले

हो गये सुरू ये सिलसिले

हो गया ये दिल दीवाना

होता है प्यार क्या किसने जाना

खिलती कलियों में ढ़ूंधू बस तेरे निशान

मैं ना जानू है आख़िर यह क्या कारवा

तुझे देखु तो आए लब पे खुशी

खुदा ना करे हो कभी दूरिया

वो पहली बार जब हम मिले

हाथों में हाथ जब हम चले

हो गया ये दिल दीवाना

होता है प्यार क्या हमने जाना

हो गया हूँ मे पागल अब तेरे लिए

तेरे बिन दिल बेचारा ये कैसे जीए

मैने खोके है चैन पाई तुझमे खुशी

तू बनी जाने जाना मेरी ज़िंदगी

वो पेहली बार जब हम मिले

हाथों में हाथ जब हम चले

हो गया ये दिल दीवाना

होता है प्यार क्या हमने जाना

वो पेहली बार जब हम मिले

हाथों में हाथ जब हम चले

हो गया ये दिल दीवाना

होता है प्यार क्या हमने जाना

वो पेहली बार जब हम मिले

हाथों में हाथ जब हम चले

Davantage de Vishal Dadlani/Shiraz/Samrat/DJ Shaan

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer

Woh Pehli Baar par Vishal Dadlani/Shiraz/Samrat/DJ Shaan - Paroles et Couvertures