menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Talab

Yamanhuatong
nonehottadanmehuatong
Paroles
Enregistrements
इस लम्हें में

कैेसी ये बेचैनी

सोचूँ ना, तो सोचूँ क्या मैं अभी

सोचूँ मैं अभी

तेरी लगी जो तलब है

सुन ले अर्ज ये तू मेरी

तेरी लगी जो तलब है

सुन ले अर्ज ये तू मेरी

सामने जो तू आये

पा लूँ सुकून मैं

पा लूँ सुकून मैं

इश्क़ तेरा तड़पाये

मुझको याद जो तेरी आये

पल पल दिल को रुलाये

कैसी आग लगाये

दिल को चैन भी ना आये

तेरा मुखड़ा सताये

तेरा मुखड़ा सताये

कोई मुझको इतना बता दे

कि तू है कहाँ पे

तू है कहाँ पे

तुझसे दूर जो हुआ मैं

समझा तू ही जहान है

तू ही जहान है

तेरे आने से जाना कि मैं कितना दीवाना

तेरे संग बीताया हर पल कितना सुहाना

हर पल कितना सुहाना

तेरा नशा जो चढ़ा है

दिल ये ज़िद पे अड़ा है

तू ही तू

तू ही तू इस दिल में बसा है

इस दिल में बसा है

इश्क़ तेरा तड़पाये

मुझको याद जो तेरी आये

पल पल दिल को रुलाये

कैसी आग लगाये

दिल को चैन भी ना आये

तेरा मुखड़ा सताये

तेरा मुखड़ा सताये

मुझमें तू

तू ही तू है

तुझमें भी

थोड़ा मैं हूँ

इश्क़ तेरा तड़पाये

मुझको याद जो तेरी आये

पल पल दिल को रुलाये

कैसी आग लगाये

दिल को चैन भी ना आये

तेरा मुखड़ा सताये

तेरा मुखड़ा सताये

Davantage de Yaman

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer