menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

jaaye na tu

Zaedenhuatong
nijeveenhuatong
Paroles
Enregistrements
तुझको मैंने जिस दिन देखा था

मैंने कभी ये नहीं सोचा था

कैसे मैं बता तेरा हो गया हूँ?

मेरी आँखों में ही तू रहता था

मेरी साँसों में ही तू बहता था

कब से बिना मिले

पास था तू मेरे, पास था तू

जाए जहाँ भी तू ले जाए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)

आए, कोई भी दिन जो आए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)

क्या तुम मुझसे नाराज़ हो?

सबूत तेरी आँखों में, ख़ैर

उन बातों को भुला दो

मंज़िल अब क़रीब है

अब तुम मुझको समझा दो

तुम्हारे बिन जी लूँ भी तो कैसे?

रास्ता दिखा दो, मेरा ये नसीब है

जाए जहाँ भी तू ले जाए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(जाए ना तू-, जाए ना तू...)

आए, कोई भी दिन जो आए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)

जाए (जाए) जहाँ भी तू ले जाए (तू ले जाए)

ये मेरा दिल तो चाहे (जाए ना तू-) जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh) जाए ना तू कभी

Davantage de Zaeden

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer