menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

He Maruti Sari Ram Katha

Aarav Mishrahuatong
AaravMishra_star612huatong
Lirik
Rekaman
हे मारुती सारी राम कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में,

हे मारुती सारी राम कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में,

दुनिया भर की भक्ति का है...

दुनिया भर की भक्ति का है

भंडार तुम्हारी आँखों में,

हे मारुती,

हे मारुती सारी राम कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में....

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली....

लंका को तुम्ही ने जलाया था,

जलाया था जलाया था,

रावण को तुम्ही ने हिलाया था,

हिलाया था हिलाया था,

संजीवन बूटी लाकर के,

संजीवन बूटी लाकर के,

लक्ष्मण को तुम्ही ने जिलाया था,

जिलाया था जिलाया था,

रह प्रिय सदा रघुनन्दनजी,

रह प्रिय सदा रघुनन्दनजी,

साकार तुम्हारी आँखों में,

हे मारुती,

हे मारुती सारी राम-कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में.......

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली....

तुम सचमुच संकट मोचन हो,

संकट मोचन हो,

संकर की तरह त्रिलोचन हो,

त्रिलोचन हो,

जिस पर हो तुम्हारी कृपा उसे…

जिस पर हो तुम्हारी कृपा उसे,

कभी कष्ट न हो कभी सोच न हो,

कभी कष्ट न हो कभी सोच न हो,

चिंता को जो काट के रखदे वो…

चिंता को जो काट के रखदे वो,

तलवार तुम्हरी आँखों में,

हे मारुती,

हे मारुती सारी राम-कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में.....

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

तुम प्रेम भरी एक गागर हो

तुम प्रेम भरी एक गागर हो

शक्ति के अनोके सागर हो

शक्ति के अनोके सागर हो

जहाँ राम नाम का हीरा मिले

जहाँ राम नाम का हीरा मिले

उस हाट के तुम सौदागर हो

करतार की आँखों में तुम हो

करतार तुम्हारी आँखों में

हे मारुति…

हे मारुती सारी राम-कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में.....

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

तुम जैसी विभूति न अन्य हुई

प्रभु भक्ति तुम्हारी अनन्य हुई

प्रतिभा के धनी हनुमान सुनो

तुम्हें पाके ये धरती ये धन्य हुई

तुम्हें पाके ये धरती ये धन्य हुई

माता मिथिलेश दुलारी का है...

माता मिथिलेश दुलारी का है

प्यार तुम्हारी आँखों में,

हे मारुति………

हे मारुती सारी राम-कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में.....

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

हर भक्त की भक्ति के प्राण हो तुम

हर वीर की शक्ति की शान हो तुम

तुम लाखों में एक हो हनुमन्ता

वसुधा के लिए वरदान हो तुम

दिन रात लगा रहता प्रभु का

दिन रात लगा रहता प्रभु का

दरबार तुम्हारी आँखों में,

हे मारुति………………

हे मारुती सारी राम-कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में.....

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

धरती के विलक्षण वीर हो तुम

वीर हो तुम हाँ वीर हो तुम

बिजली हो मगर गंभीर हो तूम

गंभीर हो तूम गंभीर हो तूम

हमको लगता श्री राम धनुष के

एक अनोखिक तीर हो तूम

रहता हरदम ऐसा युग का

अवतार तुम्हारी आँखों में

हे मारुति………………

हे मारुती सारी राम-कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में.....

हे मारुती सारी राम-कथा का,

सार तुम्हारी आँखों में.....

जय जय बजरंगबली,

जय जय जय बजरंगबली

जय जय जय बजरंगबली

जय जय जय बजरंगबली

Selengkapnya dari Aarav Mishra

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai