menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
करा सब है तेरे हवाले, ओ, पिया रे

रहूँ दर पे तेरे पनाह ले, ओ, पिया रे

मोरा तू ही, तू ही सावन, यारा

तुझे खो दूँ ना मैं, डर है, यारा

हैं निभाईं जो तेरे संग वफ़ाएँ, बुलाएँ पल वो, पिया

ना मिल सके वो सुकूँ जो तेरे सिरहाने मिलता, पिया

हैं निभाईं जो तेरे संग वफ़ाएँ, बुलाएँ पल वो, पिया

ना मिल सके वो सुकूँ जो तेरे सिरहाने मिलता, पिया

तू ही पिया

तू ही पिया

मन मेरा लागे ना अब कहीं, पिया

दिल मेरी माने ना, बस तेरी, पिया

तुझे ढूँढूँ लम्हों में, मेरी फ़ुर्सतों में तू

तेरे होने से महके ये घर मेरा

हैं निभाईं जो तेरे संग वफ़ाएँ, बुलाएँ पल वो, पिया

ना मिल सके वो सुकूँ जो तेरे सिरहाने मिलता, पिया

हैं निभाईं जो तेरे संग वफ़ाएँ, बुलाएँ पल वो, पिया

ना मिल सके वो सुकूँ जो तेरे सिरहाने मिलता, पिया

तू ही पिया (तू ही पिया)

तू ही पिया (हाँ, तू ही पिया)

तू ही पिया

तू ही पिया (हाँ), तू ही पिया

तू ही पिया, तू ही पिया

Selengkapnya dari Abhijay Sharma/Sukriti Kakar/Prakriti Kakar

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai