menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
इस दिल को सुकूं मिल जाए

जब बाहों में तू आए

इस दिल को सुकूं मिल जाए

जब बाहों में तू आए

तुझे चाहना मुझे इबादत लगे है

जैसे ख़ुद नमाज़ें अदा हो जाएँ

मुझे मेरा ख़ुदा मिल जाए

जब बाहों में तू आए

मेरी होती क़ुबूल दुआएँ

जब बाहों में तू आए

डूब रहे थे हम, तू बन गया है किनारा

तू ना अगर था मेरा, कौन बनेगा सहारा?

ओ, डूब रहे थे हम, तू बन गया है किनारा

तू ना अगर था मेरा, कौन बनेगा सहारा?

मेरे ग़म, तेरे ग़म हो रहे हैं कम

तू ही साथिया, मुझे मिलना हर जनम

डरता है दिल बस ये सोचकर

कहीं दिल के साथ ना दग़ा हो जाए

कैसे दिल को यकीन दिलाए

जब बाहों में तू आए?

मेरी होती क़ुबूल दुआएँ

जब बाहों में तू आए

मेरी ज़रूरत है तू, तू बन गया है ज़रूरी

ना रह सकेंगे तुम बिन और ना सहेंगे ये दूरी

ओ, मेरी ज़रूरत है तू, तू बन गया है ज़रूरी

ना जी सकेंगे तुम बिन और ना सहेंगे ये दूरी

पूछो ना कितना तरसे हैं, सनम

जी रहे हैं जो हम, तेरा है करम

तेरे साथ जीना जन्नत लगे हैं

तेरे बिना ज़िन्दगी सज़ा बन जाए

मेरे दर्द फ़ना हो जाए

जब बाहों में तू आए

तुझे चाहना मुझे इबादत लगे है

जैसे ख़ुद नमाज़ें अदा हो जाएँ

Selengkapnya dari Abhijeet Srivastava/Sonu Kakkar/Tony Kakkar

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai