menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ

पहली मोहब्बत का एहसास है तू

पहली मोहब्बत का एहसास है तू

बुझ के जो बुझ ना पाई वो प्यास है तू

आँखों में तू मेरे ख्वाबों में तू है

यादों के महके गुलबों में तू है

तू मेरी ज़िंदगी है

तू मेरी हर खुशी है

तू मेरी ज़िंदगी है

तू मेरी हर खुशी है

तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही आशिक़ी है

तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही आशिक़ी है

तू मेरी ज़िंदगी है (तू मेरी ज़िंदगी है)

तू मेरी हर खुशी है (तू मेरी हर खुशी है)

मा पा धा पा रे गा म ग रे सा सा सा सा सा

नि सा रे सा ग रे सा रे धा ग म गा रे सा नि सा ग सा

म ग रे सा रे सा प म पा प म धा म पा पा म गा रे म पा

धा नि सा

ना पूच्छो मेरा दिल कहाँ खो गया

तुझे देखते ही तेरा हो गया

मोहब्बत की दुनिया बसने चली

मैं तेरे लिए सब भूलने चली

तू ही मेरी ख्वाहिश तू ही आख़िरी है

अदाए भी है मोहब्बत भी है

शराफ़त भी है मेरे महबूब में

वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा (वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा)

शरारत भी है मेरे महबूब में (शरारत भी है मेरे महबूब में)

वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा (वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा)

शरारत भी है मेरे महबूब में (शरारत भी है मेरे महबूब में)

Selengkapnya dari Abhijit Vaghani/Parampara Tandon/Sachet Tandon

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai