menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ek Pyar Ka Naghma Hai

Abhimanyu-Pragyahuatong
driercordalehuatong
Lirik
Rekaman
कुछ पाकर खोना है

कुछ खोकर पाना है

जीवन का मतलब तो

आना और जाना है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

ला ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला ला

तूफ़ान तो आना है

आ कर चले जाना है

बादल है ये कुछ पल का

छा कर ढल जाना है

परछाईयाँ रह जाती

रह जाती निशानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है (तेरी मेरी कहानी है)

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

एक प्यार का नगमा है

हम्म्म हम्म्म्म

Selengkapnya dari Abhimanyu-Pragya

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai