जब हम ना होगे तब हमारी खाक पे
तुम रुकोगे चलते चलते
अश्को से भीगी चादानी में
इक सदा सी सुनोगे चलते चलते
वही पे कही, वही पे कही हम तुमसे मिलेंगे
बन के काली, बन के सबा
बागे वफ़ा में
रहे ना रहे हम, महका करेंगे
बन के कली, बन के सबा
बागे वफ़ा में
रहे ना रहे हम