menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Agar Sath Dene Ka- Live

Ashish Sharmahuatong
sheridanynqhuatong
Lirik
Rekaman
तुम अगर साथ देने का वादा करो

मैं यु ही मस्त नगमे लुटाता रहूँ

तुम मुझे देख कर मुस्कुराती रहो

मै तुम्हे देख कर गीत गता रहु

तुम अगर साथ देने का वादा करो

मैं यु ही मस्त नगमे लुटाता रहूँ

आ आ आ

कितने जलवे फिजाओ में बिखरे मगर

मैंने अब्ब तक किसी को पुकारा नहीं

तुमको देखा तोह नजरें यह कहने लगी

हमको चेहरे से हटना गवारा नहीं

तुम अगर मेरी नजरों के आगे रहो

मै हर एक शै से नजरें चुराता रहु

तुम अगर साथ देने का वादा करो

मैं यु ही मस्त नगमे लुटाता रहूँ

आ आ आ

मैंने ख्वाबो में बरसो तराशा जिसे

तुम वही संगे मरमर की तस्वीर हो

तुम ना समझो तुम्हारा मुक्कदर हु मै

मैं समझता हु तुम मेरी तक़दीर हो

तुम अगर मुझको अपना समझने लगो

में बहारो की महफ़िल सजाता रहु

तुम अगर साथ देने का वादा करो

मैं यु ही मस्त नगमे लुटाता रहूँ

तुम मुझे देख कर मुस्कुराती रहो

मै तुम्हे देख कर गीत गाता रहु

Selengkapnya dari Ashish Sharma

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai