menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jab Suna Suna Tumhen (Album Version)

Ashok Khoslahuatong
seashellyhuatong
Lirik
Rekaman
जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

तुम मुझे बुलाना मैं गुंजन बन आऊंगा

जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

जिस दिन तक बाघियाँ में भंवरो की रहे भीड़

उस दिन तुम मत आने देने मुझे पास

जिस दिन तक बुलबुल गाती रहे बहारो को

उस दिन तक मत पुचचाना मैं क्यूँ हूँ उदास

लेकिन जिस दिन पथ पर सपनो की धूल उड़े

लेकिन जिस दिन पथ पर सपनो की धूल उड़े

तुम मुझे बुलाना मैं चंदन बन आऊंगा

जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

मेरा मॅन तो हैं क़ैद कफ़न के घूँघट में

तन मरघाट के हाथो का एक खिलोना हैं

ये मेरी साँसे मेरी ही ज़ंजीरे हैं

कुछ घ्यात नही इस जगह मुझे कब सोना है

इस पर भी यदि शृंगार तुम्हें मेरा भाए

इस पर भी यदि शृंगार तुम्हें मेरा भाए

तुम मुझे बुलाना मैं दर्पण बन आऊंगा

जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

तुम मुझे बुलाना मैं गुंजन बन आऊंगा

जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

Selengkapnya dari Ashok Khosla

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai