menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aap Ki Nazron Ne Samjha (Instrumental)

Bally Sagoohuatong
norenehgervaishuatong
Lirik
Rekaman
आपकी नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे

दिल की ऐ धड़कन ठहर जा,

मिल गयी मंजिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा..

जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फैसला

जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फैसला

कह रही है हर नज़र, बन्दा परवर शुक्रिया

हँस के अपनी ज़िन्दगी

में, कर लिया शामिल मुझे

दिल की ऐ धड़कन ठहर जा,

मिल गयी मंजिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा..

आपकी मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं

आपकी मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं

क्यों मैं तूफाँ से

डरूँ, मेरा साहिल आप हैं

कोई तूफानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा

प्यार के काबिल मुझे

दिल की ऐ धड़कन ठहर जा,

मिल गयी मंजिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा..

पड़ गई दिल पर मेरे, आपकी परछाईयाँ

पड़ गई दिल पर मेरे, आपकी परछाईयाँ

हर तरफ बजने लगीं, सैकड़ों शहनाईयां..

दो जहां की आज खुशियाँ, हो गईं हासिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा

प्यार के काबिल मुझे

दिल की ऐ धड़कन ठहर जा,

मिल गयी मंजिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा..

Selengkapnya dari Bally Sagoo

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai

Aap Ki Nazron Ne Samjha (Instrumental) oleh Bally Sagoo - Lirik & Cover