menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
Ayy (mm) one, two

रोशनी, कभी तू मुझे मिलती क्यूँ नहीं?

तभी तो मेरे दिल की दिल-लगी

ख़फ़ा वो मुझसे रहने लगी, yeah, ah

टूटी शाम मेरी बाँहों में

खो गया हूँ मैं, गुम काली राहों में

आ तू मुझको ढूँढ ले, कहाँ हूँ मैं?

सुन सा पड़ा हूँ मैं, नापता जहाँ हूँ मैं

मेरी आँखें मुड़ी सारी दिशाओं में

खोजा तुझको सारी ख़लाओं में

दिन-रात तू कहाँ पे छुपा है?

रोशनी, कहाँ है? रोशनी, कहाँ है?

रोशनी दिखती नहीं, मुझको क्यूँ मिलती नहीं?

आवारा मैं बैठा हूँ, कोई है संग नहीं

Life में रंग नहीं, करना तू तंग नहीं

अभी तो आजा, darling, मुझमें है क्या ही कमी?

तू है तो guide है, side by side रह ले

तू, baby, मेरी light, जो करदे मेरे मन को white-white wash

और दे-दे मुझको एक सुकून की night

I don't wanna cry all the time

हो, दिन से जहाँ रातें मिले, वहाँ पे हूँ खड़ा

हो, मुझसे मिल जा

हो, तुमसे करूँ बातें, तू कहाँ पे है? बता

हो, मुझसे मिल जा

रोशनी, कभी तू मुझे मिलती क्यूँ नहीं? (नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)

तभी तो मेरे दिल की दिल-लगी

ख़फ़ा वो मुझसे रहने लगी (लगी, लगी, लगी, लगी, लगी, लगी)

भारी शाम का पल्ला

दीवारी फिर रह क्या कल्ला

वो वापस आया, खाया हर गल्ली धक्का

माया-नगरी का बच्चा आके लफ़ड़ों में फँसा, कैसा?

क्या बे साला? तू कहाँ पे है छुपा?

वो कौन थी बला, जो तू यहाँ से है दफ़ा?

ऐसा क्या गिला तूने मुझ से लगाया?

बस काला है विचार, जो तू कर भी न आया, आजा

आजा-आजा, बन जा मेरा ख़्वाजा

ओ, चमकती रानी, कुछ रास्ता दिखा जा

मुझे दिक्कतें बड़ी हैं, जिनका हल नहीं है

सर पीट-पीट के हुई, ये injury बड़ी है

मुझे पट्टी करा दे, अरे, मल्हम तो लगा दे

जान-ए-जा, ओ, सनम, अनदेखा ना तू कर

मेरी भोली सी शकल है, तू थोड़ा मान जा

अरे, रोशनी, तू अब ऐसे ना सता

हो, दिन से जहाँ रातें मिले, वहाँ पे हूँ खड़ा

हो, मुझसे मिल जा

हो, तुमसे करूँ बातें, तू कहाँ पे है? बता

हो, मुझसे मिल जा

रोशनी, मुझे दिख जा तू अभी-अभी, रोशनी

मुझे दिख जा तू अभी-अभी, रोशनी

रोशनी, मुझे दिखती क्यूँ नहीं?

रोशनी, रोशनी, मुझे दिखती क्यूँ नहीं?

रोशनी, रोशनी, मुझे दिखती क्यूँ नहीं?

रोशनी, रोशनी, रोशनी

Yeah, रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी

रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी

रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी

रोशनी

Selengkapnya dari Bharg/Chaar Diwaari

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai