इक परदेसी मेरा दिल ले गया 
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया 
हाँ इक परदेसी मेरा दिल ले गया 
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया हाँ 
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया 
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया 
ओय कौन परदेसी तेरा दिल ले गया 
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया 
मेरे परदेसिया की यही है निशानी 
अँखियां बिलौर की शीशे की जवानी 
मेरे परदेसिया की यही है निशानी 
अँखियां बिलौर की शीशे की जवानी 
ठण्डी ठण्डी आहों का सलाम दे गया 
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया हाँ 
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया 
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया 
ओय कौन परदेसी तेरा दिल ले गया 
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया 
ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले 
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले 
ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले 
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले 
आँखों का उजाला परदेसी ले गया 
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया हाँ 
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया 
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया