menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
प्यार तुझे तगड़ा किया

प्यार तुझे तगड़ा किया यार

मेरे साथ बोल काहे झगड़ा किया

बोल काहे झगड़ा किया

काहे तूने झगड़ा किया यार

धोखा दिया तो इक बेवफा का

माथे पे स्टंप लगेगा

तेरी वजह से साँसों पे मेरी

जिस दिन फुल स्टॉप लगेगा आ आ

बेबी तुझे पाप लगेगा

आए बेबी तुझे पाप लगेगा

बुरराह

बेबी तुझे पाप लगेगा

हो हो हो पा पा पा पा पाप लगेगा

लेके ज़रा सस्ता सा

फूलों का गुलदस्ता जब

तुझसे मिलने आया था

बोली थी तू चीपों चल

निकल ले बस डेपो हन

मुझको तारकया था

सोचा था क्या और तू

निकली क्या क्या क्या क्या

तेरी अमीरी को इस गरीब

के बटुए का श्राप लगे गा

तेरी वजह से साँसों पे मेरी

जिस दिन फुल स्टॉप लगेगा आ आ

बेबी तुझे पाप लगेगा

बेबी तुझे पाप लगेगा

बेबी तुझे पाप लगेगा

मेरे ही खर्चे पे छुट्टी मनाए

फोटो मगर तू अकेले खींचाए

उपर से खा पीक जल्दी सो जाए

बेबी तुझे पाप लगेगा

Password तू मेरे सारे जाने

होने मगर तू कभी न बताये

टॉयलेट में फ़ोन ले के ही जाए

बेबी तुझे पाप लगेगा

मैं तेरे बर्तडे पे पार्टी रखूं और

तू अपने एक्स को उसमें बुलाए

केक का टुकड़ा भी उसको खिलाए

बेबी तुझे पाप लगेगा

हो हो हो पा पा पा पा पाप लगेगा

हो हो हो हो हो हो

बेबी तुझे पाप लगेगा

Selengkapnya dari Himesh Reshammiya/Sachin-Jigar/Amitabh Bhattacharya

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai