menu-iconlogo
logo

Hum Tumhare Hain Prabhu Ji

logo
Lirik
*सौजन्य:- Devotional Tv (वंदना)*

तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो,

तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रिय तम,

तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो,

तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रिय तम,

हम तुम्हारे थे प्रभुः जी, हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

हम तुम्हारे थे प्रभुः जी, हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

तुम्हे छोड़ सुन नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो,

तुम्हे छोड़ ओ नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो,

किसके द्वारे जाए पुकारूँ, और ना कोई सहारों,

किसके द्वारे जाए पुकारूँ, और ना कोई सहारों,

अब तो आके बाँह पकड़ लो, ओ मेरे प्रियतम,

तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,

तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

तेरे कारण सब ज़ग छोड़ा, तुम सँग नाता जोड़ा,आआ..,

तेरे कारण सब ज़ग छोड़ा, तुम सँग नाता जोड़ा,

एक बार प्रभु बस ये कह दो, तू मेरा मैं तेरा,

एक बार प्रभु बस ये कह दो, तू मेरा मैं तेरा,

साँची प्रीत की रीत निभा दो, ओ मेरे प्रियतम,

तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,

तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

आ.. आ.. आ.. आ.. आ.

आ.. आ.. आ.. आ.. आ.

दासकी यह बीनती सुन ली ज्यों, ओ बृजराज दुलारे,आ..

दासकी यह बीनती सुन ली ज्यों, ओ बृजराज दुलारे,

आख़िरीआस यही जीवन की, पूरण करना प्यारे,

आख़िरीआस यही जीवन की, पूरण करना प्यारे,

एक बार हृदय से लगा लो, ओ मेरे प्रियतम,

तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,

तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम.

*सौजन्य:- Devotional Tv (वंदना)*

Hum Tumhare Hain Prabhu Ji oleh jaya kishori/Chetna Sharma - Lirik & Cover