menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
देखो कैसे परवत से बादल गये

बरसेंगे ये अब कहाँ

देखो कैसे फूलों से खुश्बू गयी

महकेंगे ये अब कहाँ

सुख बन गये सपने

सब खो गये अपने

दिल बुज गया, घर जल गया

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ

यादों का फिर आँचल उड़ा

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ

देखो कैसे हाथों से जुगनू गये

चमकेंगे ये अब कहाँ

क्यूँ सो गयी शामें

काट ना सकी रातें

दिल भुज गया, घर जल गया

ना जाने क्यों, ना जाने क्यों

यादों का फिर आँचल उड़ा

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ

देखो कैसे परवत से बादल गये

बरसेंगे यह अब कहाँ

देखो कैसे फूलों से खुश्बू गयी

महकेगी यह अब कहाँ

Selengkapnya dari K. S. Chithra,Kattassery Joseph Yesudas

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai