menu-iconlogo
logo

Deewani

logo
Lirik
तेरा मुझसे जिया जो एब्ब लगा है पिया तो

सौदा करलिया दिल दा

एब्ब दूर नही जाना

मैने देखा है ज़माना

तेरे जैसा नही मिल्दा

तू भी मेरा होने लगा

मैं भी तेरा होने लगा

यूँ ही सफ़र गुज़रे

तोरे संग लागी ऐसी अखियाँ

तोरे संग लागी ऐसी अखियाँ

चैन मोहे ना आए

तोरे संग लागी ऐसी अखियाँ

चैन मोहे ना आए

में तो दीवानी तेरी दीवानी

तेरी दीवानी दीवानी

में तो दीवानी तेरी दीवानी

तेरी दीवानी दीवानी

हाँ सौदेबाज़ी नही हमने की है

माहिया ज़िंदगी तुझको दी है

उमर यह सारी तुझपे है वारी

तेरे हक़ में साँसें करदी हैं

इश्क़ में तेरे ही ढालने लगे जैसे

पनियों में रंग है घुला पिया

मैं तो जागी रही सो ना सकियाँ

मैं तो जागी रही सो ना सकियाँ

चैन मोहे ना आए

तोरे संग लागी ऐसी अखियाँ

चैन मोहे ना आए

में तो दीवानी तेरी दीवानी

तेरी दीवानी दीवानी

में तो दीवानी तेरी दीवानी

तेरी दीवानी दीवानी

Deewani oleh Kumaar/Parampara Tandon/Sachet Tandon/Sachet-Parampara - Lirik & Cover