अअअअअअअआआआआआआ
आआआआआआआआआआआआआ
सदा पापी से पापी को
तुम भव सिंदु तारी हो
कश्ती मझधार में नैया को
भी पल में उभारी हो
ना जाने कोन ऐसी भूल
मेरे से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को
मैया मन से विसारी हो
बिगड़ी मेरी बनादे मैया
जी मेरी मैया।।।
बिगड़ी मेरी बना दे
बिगड़ी मेरी बना दे
ए शेरोवाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे
ए शेरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
ए मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे
ए शेरों वाली मैया
ऐ शेरोंवाली मैया,
देवास वाली मैया
ऐ मेहरों वाली मैया,
ऐ खंडवा वाली मैया
अपना मुझे बना ले
ऐ शेरोंवाली मैया
अपना मुझे बना ले,
ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे,
दर्शन को मेरी अखियाँ,
कब से तरस रहीं हैं
दर्शन को मेरी अखियाँ,
कब से तरस रहीं हैं
सावन के जैसे झर झर,
झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं
सावन के जैसे झर झर,
झर झर अखियाँ बरस रहीं है
दर पे मुझे बुला ले,
दर पे मुझे बुला ले,
ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे,
ऐ शेरोंवाली मैया
अपना मुझे बना ले
ए शेरोवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी
आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरों वाली
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरों वाली
मुझ को दरश दिखा दे,
मुझ को दरश दिखा दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
अपना मुझे बना ले, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
हम सब पे शेरावाली दृष्टि दया की कर माँ
हम सब पे शेरावाली दृष्टि दया की कर माँ
चरणो की धूल देकर हम सबकी झोली भर माँ
चरणो की धूल देकर हम सबकी झोली भर माँ
मरते को अब जिलादे
मरते को अब जिलादे ए शेरोवाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैय
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया
अपना मुझे बना ले,
ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे