menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tumhe Pyaar Karungga

Laqshay Kapoor/Javed-Mohsinhuatong
rewiabhuatong
Lirik
Rekaman
दूर कहीं पे

मैं लेके चलूं तुमको

और वहीं पे

मैं छू के कहूँ तुमको

पल भर का नही जन्मों का है

दुनिया से अलग ये रिश्ता है

तुम्हे प्यार करूँगा मैं इतना

कोई कर ना सकेगा जितना

जो भी था वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना

मुझे इतना यक़ीन बस देदो

ये प्यार कभी कम हो ना

जो भी था वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कहदो ना

इस दुनिया में हम तुम दोनो

होंगे ना कल बस यही सच है

लोग यहाँ आते जाते है

रह जाती बस चाहत है

इस पल मैं साथ तुम्हारे हूँ

बाकी तो अपनी क़िस्मत है

कभी दूर चला जाउ तो

आवाज़ मुझे तुम देना

जो भी था वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कहदो ना

तुम्हे प्यार करूँगा मैं इतना

कोई करना सकेगा जितना

जो भी था वो कह तो दिया है

कुछ तुम भी ज़रा कहदो ना

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

Selengkapnya dari Laqshay Kapoor/Javed-Mohsin

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai