menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Dhoondta Hai

Lata Mangeshkar/Bhupinder Singhhuatong
quesadillas5huatong
Lirik
Rekaman
आ आ.. आ आ आ

ओ ओ ओ ओ

आ आ.. आ आ.. आ आ

ओ ओ ओ ओ

दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

बैठे रहे

तसव्वुर ए

जानाँ किये हुए

दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

दिल ढूँढता

है फिर वही

जाड़ों की… नर्म धूप और

आँगन में लेट कर

जाड़ों की… नर्म धूप और

आँगन में लेट कर

आँखों पे… खींचकर तेरे

दामन के साए को

आँखों पे… खींचकर तेरे

दामन के साए को

औंधे पड़े… रहे कभी

करवट लिये हुए

दिल ढूँढता है

ओ.. दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

दिल ढूँढता

है फिर वही

या गरमियों… की रात जो

पुरवाईयाँ चलें

या गरमियों… की रात जो

पुरवाईयाँ चलें

ठंडी… सफ़ेद चादरों पे

जागें देर तक

ठंडी… सफ़ेद चादरों पे

जागें देर तक

तारों को… देखते रहें

छत पर पड़े हुए

दिल ढूँढता है

ओ.. दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

दिल ढूँढता

है फिर वही

बर्फ़ीली… सर्दियों में

किसी भी पहाड़ पर

बर्फ़ीली… सर्दियों में

किसी भी पहाड़ पर

वादी में… गूँजती हुई

खामोशियाँ सुनें

वादी में… गूँजती हुई

खामोशियाँ सुनें

आँखों में… भीगे भीगे से

लम्हे लिये हुए

दिल ढूँढता है

ओ .. दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

बैठे रहे

तसव्वुर ए

जानाँ किये हुए

दिल ढूँढता

है फिर वही

फ़ुरसत के रात दिन

दिल ढूँढता है

Selengkapnya dari Lata Mangeshkar/Bhupinder Singh

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai