menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Saja Do Ghar Ko Gulashan Sa

Mishra Bandhuhuatong
ucwawium1huatong
Lirik
Rekaman
सजा दो घर को गुलशन सा

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे भगवान आये है

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे भगवान आये है

मेरे भगवान आये है

मेरे भगवान आये है

मेरे भगवान आये है

लगे कुटिया भी दुल्हन सी

लगे कुटिया भी दुल्हन सी

मेरे रघुनाथ आये है

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे भगवान आये है

पखारो इनके चरणो को

बहा कर प्रेम की गंगा

पखारो इनके चरणो को

बहा कर प्रेम की गंगा

बहा कर प्रेम की गंगा

बिछा दो अपनी पलको को

बिछा दो अपनी पलको को

मेरे भगवान आये है

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे प्रभु राम आये है

उमड़ आई मेरी आँखे

देख कर अपने राजा को

उमड़ आई मेरी आँखे

देख कर अपने राजा को

देख कर अपने राजा को

हुई रौशन मेरी गलियां

हुई रौशन मेरी गलियां

मेरे भगवान आये है

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे प्रभु राम आये है

तुम आकर फिर नहीं जाना

मेरी इस सुनी दुनिया से

तुम आकर फिर नहीं जाना

मेरी इस सुनी दुनिया से

मेरी इस सुनी दुनिया से

कहूँ हर दम यही सब से

कहूँ हर दम यही सब से

मेरे भगवान आये है

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे भगवान आये है

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे भगवान आये है

मेरे भगवान आये है

मेरे भगवान आये है

मेरे भगवान आये है

Selengkapnya dari Mishra Bandhu

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai