menu-iconlogo
huatong
huatong
muzistar-mushkilon-mein-cover-image

Mushkilon Mein

Muzistarhuatong
starrdlitehuatong
Lirik
Rekaman
मुश्किलों में चल रहा हूँ

तेरे बिन ढल रहा हूँ

मुश्किलों में चल रहा हूँ

तेरे बिन ढल रहा हूँ

कैसे मैं जीऊँ, बता दे?

तेरे बिन, ਮਾਹੀਆ

मुश्किलों में चल रहा हूँ

तेरे बिन ढल रहा हूँ

मुश्किलों में चल रहा हूँ

तेरे बिन ढल रहा हूँ

यादों में तेरी जीता हूँ बस यही सोच कर

आओगी तुम इक दिन कभी बाँहों में लौट कर

यादों में तेरी जीता हूँ मैं यही सोच कर

आओगी तुम इक दिन मेरी बाँहों में लौट कर

जितनी भी करी कोशिशें, भूल पाया ना मैं तुझे

रह ना सका मैं तेरे बिन, तड़प होती है मुझे

तुझमें ही मैं ढल रहा हूँ

तेरे बिन मर रहा हूँ

मुश्किलों में चल रहा हूँ

तेरे बिन रह रहा हूँ

ख़्वाब सारे रह गए तुझ बिन अधूरे

ना रहे हैं आधे हम-तुम, ना हुए हैं पूरे

ख़्वाब सारे रह गए तुझ बिन अधूरे

ना रहे हैं आधे हम-तुम, ना हुए हैं पूरे

आँखें ये हैं तरसे हैं दीदार को तेरे

तू तो भुला बैठा है प्यार को मेरे

ख़ुद नहीं मैं सँभल रहा हूँ

तेरे बिन मर रहा हूँ

मुश्किलों में चल रहा हूँ

तेरे बिन ढल रहा हूँ

Selengkapnya dari Muzistar

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai