मेरे दिल-जानी, मेरे माही, मेरे ढोलना
कोई सुन लेगा, ज़रा धीरे-धीरे बोलना
हाँ, इश्क़ किया है, मैंने चोरी नहीं की है
तेरे संग, यारा, जोरा-जोरी नहीं की है
दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार करके
तुम से प्यार करके, तुम से प्यार करके
दिल चुरा लिया मैंने इक़रार करके
इक़रार करके, इक़रार करके
दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार करके
तुम से प्यार करके, तुम से प्यार करके
बीच सफ़र में कहीं मेरा साथ छोड़ के
ਤੁਝ ਕੋ ਕਸਮ ਹੈ, ਨਹੀਓਂ ਜਾਨਾ ਦਿਲ ਤੋੜ ਕੇ
कैसे मैं बताऊँ तुझे? कैसा मेरा हाल वे
ਜੀਨਾ-ਮਰਨਾ ਹੈ ਸਭ ਅਬ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਵੇ
तुझको पा लिया तेरा इंतज़ार करके
इंतज़ार करके, इंतज़ार करके
दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार करके
तुम से प्यार करके, तुम से प्यार करके
दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार करके
तुम से प्यार करके, तुम से प्यार करके