menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Teri Yeh Baatein

OAFF/SaVeRa/Ankur Tewarihuatong
mcgaugheyfevhuatong
Lirik
Rekaman
जाने कैसे यूँ बातों ही बातों में

आ गए हैं हम यहाँ

कहे गए जो तुम आँखों ही आँखों में

हा, वह मैंने सुन लिया

भीगी भीगी सी रात यह रात यह

बहेका बहेका सा समा

ऐसे डूबे हम साथ में

हो गए हैं लापता

तेरी यह बातें और मुलाकातें

यह आ गए हैं हम कहाँ

तेरी यह बातें और मुलाकातें

कोई बता दे हम कहाँ

जाने कैसे तुम जाने अंजाने में

मिल गए मुझे यहाँ

ले चली डगर मानो ना मानो यह

अनजानी सी जगह

ऐसा पहला हुआ नहीं ना कभी

जो हुआ है इस दफा(जो हुआ है इस दफा)

जाने कैसे तुम जाने अंजाने में

हो गए हैं गुमशुदा

तेरी यह बातें और मुलाकातें

यह आ गए हैं हम कहाँ

तेरी यह बातें और मुलाकातें

कोई बता दे हम कहाँ

खो जाने दो, खो जाने दो(खो जाने दो)

खो जाने दो, खो जाने दो(खो जाने दो)

तेरी यह बातें और मुलाकातें

यह आ गए हैं हम कहाँ

तेरी यह बातें और मुलाकातें(तेरी यह बातें और मुलाकातें)

यह आ गए हैं हम कहाँ(आ गए हैं हम कहाँ)

तेरी यह बातें और मुलाकातें(तेरी यह बातें और मुलाकातें)

कोई बता दे हम कहाँ

Selengkapnya dari OAFF/SaVeRa/Ankur Tewari

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai