हम जब दूर हो जाएँगे
हम जब दूर हो जाएँगे
लोगों की बातों में मशहूर हो जाएँगे
हम जब दूर हो जाएँगे
ये दुनिया कोई भी मौक़ा ना छोड़ेगी
हर एक बात पे तेरे नाम की आवाज़ें गूँजेंगी
हम दोनों रोने पे मजबूर हो जाएँगे
हम जब दूर हो जाएँगे
कभी कहीं ‘गर मिल जाएँगे तो कैसे मिल पाएँगे
कभी कहीं ‘गर मिल जाएँगे तो कैसे मिल पाएँगे
रो देंगे, मुस्कुराएँगे या चुप ही रह जाएँगे
आँखों ही आँखों में चूर-चूर हो जाएँगे
हम जब दूर हो जाएँगे लोगों की बातों में मशहूर हो जाएँगे
हम जब दूर हो जाएँगे