menu-iconlogo
logo

Alvida

logo
Lirik
जाने दो यारों अब मैं चला

यादें संभलो, अब मैं चला

आँखों में तहे जो हर रंग के

सपने हज़ारों संग ले चला

वो मेरे होके भी मेरे ना हुवे

मुझमे मैं रहा हूँ अकेला अकेला

हन जानू ना कहाँ जाना

ना घर है ना ठिकाना

अलविदा अलविदा

तेरे महफ़िल से अब मैं चला

गुज़रे तहे जो साथ मैं

पल वो ढल गये

एक ही तो राह थी

राही बदल गए

जो टूटा तेरे वादों का सिलसिला

हुआ गुमशुदा मैं अकेला अकेला सा

जानू ना कहाँ जाना

इतना ही था अफ़साना

अलविदा अलविदा

तेरी महफ़िल से अब मैं चला

हो अलविदा अलविदा

तेरी महफ़िल से अब मैं चला

हो हो हो हो हो हो

हो हो हो

मैं चला

हो हो हो हो हो हो

हो हो हो

मैं चला

हम्म मुलाक़ात होगी किसी मोड़ पर

महफ़िल में हर शक्स अकेला अकेला

हन जानू ना कहाँ जाना

ना घर ना ठिकाना

कुछ पल का था याराना

इतना ही था फसाना

अलविदा, अलविदा

अलविदा, अलविदा

तेरी महफ़िल से अब मैं चला

हो हो हो हो हो हो

हो हो हो

मैं चला

हो हो हो हो हो हो

हो हो हो

मैं चला

तेरी महफ़िल से अब मैं चला

तेरी महफ़िल से अब मैं चला

तेरी महफ़िल से अब मैं चला

तेरी महफ़िल से अब मैं चला

तेरी महफ़िल से

Alvida oleh Palash Sen - Lirik & Cover