menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dhadkan (feat. Prabh Aujla)

Prabh Aujla/amantej hundalhuatong
stevejwkchuatong
Lirik
Rekaman
दिल में हो तुम रहने लगे

धड़कन भी तुम ही तो हो

तुमसे है क्या परदा सनम

दर्पण भी तुम ही तो हो

खुद से है वादा तुम ही खुदा

अब वो हमारा तुम जो कहो

दिल में हो तुम रहने लगे

धड़कन भी तुम ही तो हो

खबो की माला के मोटी हो तुम

अगर हम हाइमलाइया तो छोटी हो तुम

मिलते हो अक्सर सपनो में आ कर

आँखें खुली हो जाते हो तुम

मुझ में मेरा कुछ ना रहा

जो भी है बाकी तुम ही तो हो

इतना है तुमसे पेयर मेरी जान

सामने आ के कर साकु ना ब्यान

दिल भी तेरा मैं भी तेरा

दिल भी तेरा मैं भी तेरा

जिस मंज़िल पर जान है तुम ही तो हो

दिल में हो तुम रहने लगे

धड़कन भी तुम ही तो हो

तुमसे है क्या परदा सनम

धड़कन भी तुम ही तो हो

पत्तों ले जैसे सूखे पिया

जब से हो तुम हुंसे रूठे पीया

सजदा तेरा मेरी इबादत

दुनिया के नाते हैं झूठे पिया

मेरा जहाँ तुमसे है एब्ब यह

तुम भी मुझे चुन ही तो लो

दिल में हो तुम रहने लगे

धड़कन भी तुम ही तो हो

तुमसे है क्या परदा सनम

दर्पण भी तुम ही तो हो

Kamu Mungkin Menyukai