menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
हम इश्क़ के पंछी

हमको उड़ने दो

है रंग मोहब्बत तो फ़िर

हमपे चढ़ने दो

है क्या, क्या नहीं

छोड़ो, जाने दो

जो भी होता है, हाँ

वो हो जाने दो

हम इश्क़ के पंछी

हमको उड़ने दो

तारों में क्या रखा है

तुम हमको तो समझो

है क्या, क्या नहीं

छोड़ो, जाने दो

ये दिन नया है, हाँ

खो ना जाने दो

खोई-खोई है ज़िंदगी

सितारों में चल वहीं

अब आसमाँ हो या ज़मीं

मिल जाए यूँ हवा कहीं

इन ख़्वाहिशों में ना रंजिशें

राहें नयी हैं

इन ख़्वाबों में खो जाने दो

खो जाने दो

जो भी होता है, हाँ

वो हो जाने दो

जो भी होता है, हाँ

वो हो जाने दो

Selengkapnya dari Raashi Sood/Raghav Meattle

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai