menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
इश्क की जंजीरो में

इश्क की जंजीरो में, गिरफतार हो ना जाए

इश्क की जंजीरो में, गिरफतार हो ना जाए

प्यार हो ना जाए, तुझे प्यार हो ना जाए

प्यार हो ना जाए, तुझे प्यार हो ना जाए

इश्क की जंजीरो में, गिरफतार हो ना जाए

प्यार हो ना जाए, तुझे प्यार हो ना जाए

प्यार हो ना जाए, तुझे प्यार हो ना जाए

इश्क बड़ा बेदर्दी, इश्क बड़ा शेडायी

इश्क बड़ा बेदर्दी, इश्क बड़ा शेडायी

इश्क करे दीवाना, इश्क से डर खुदाई

इश्क करे दीवाना, इश्क से डर खुदाई

इश्क में है बेचानी, इश्क में है बदनामी

इश्क में है तन्हाई, इश्क में है नाकामी

इश्क में तेरी जिंदगी, इश्क में तेरी जिंदगी

इश्क़ में तेरी ज़िंदगी, बेज़ार हो न जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

तेरे भी सीने में, एक शोला सा भड़केगा, भड़केगा

तेरे भी सीने में, एक शोला सा भड़केगा

तेरे भी सीने में, एक शोला सा बढ़केगा

रात रात रात, रात रात रात

रात रात भर, तू भी दीवानों सा तड़पेगा

तेरे भी सीने में, एक शोला सा बढ़केगा

रात रात भर, तू भी दीवानों सा तड़पेगा

तुझको भी किसी का, तुझे भी किसी का

किसी का तुझको भी, किसी का तुझे भी किसी का

तुझको भी किसी का, इंतजार हो ना जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

तू अंजान मुसाफिर, दूर हैं तेरी मंजिल

रोक न ले तेरी रहे, आशिक आवारा दिलो

जुल्फो के साये में, जुल्फो के साये में

जुल्फो के साये में, जुल्फो के साये में

जुल्फो के साये में, बेकरार हो न जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

इश्क की जंजीरो में, गिरफतार हो न जाए

इश्क की जंजीरो में, गिरफतार हो न जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

प्यार हो न जाए, तुझे प्यार हो न जाए

Selengkapnya dari Raj Bhatt/Ram Shankar/Shankar Mahadevan

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai

Pyar Ho Na Jaaye oleh Raj Bhatt/Ram Shankar/Shankar Mahadevan - Lirik & Cover