menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dard

Rani Randeephuatong
michmetrocheerhuatong
Lirik
Rekaman
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा

कुछ भूल गए कुछ याद रहा

कुछ याद रहा

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा

कुछ भूल गए कुछ याद रहा

कुछ याद रहा

नसीबा भी क्या रंग लाया

कहाँ लाके हमको मिलाया

नसीबा भी क्या रंग लाया, कहाँ लाके हमको मिलाया

अपनी वफ़ा के गुल खिल ना पाए

मिलके भी तुझसे हम मिल ना पाए

दर्द-ए-दिल हम कैसे सहे, दूर भी हम कैसे रहें

तेरा ग़म तेरे जाने के बाद रहा

कुछ भूल गए कुछ याद रहा

कुछ याद रहा

जान-ए-वफ़ा तुझको क्या दे

दिल कह रहा है दुआ दें

जान-ए-वफ़ा तुझको क्या दे, दिल कह रहा है दुआ दें

अरमान बुझे हैं सपने धुंआ हैं

मर मर के हम तो ज़िंदा यहाँ हैं

बेखुदी में हम खो गए, फिर जुदा तुझसे हो गए

चाहत का जहां बर्बाद रहा

चाहत का जहां बर्बाद रहा

कुछ भूल गए कुछ याद रहा

कुछ याद रहा

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा

कुछ भूल गए कुछ याद रहा

कुछ याद रहा

Selengkapnya dari Rani Randeep

Lihat semualogo