menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aise Hai Mere Ram

Ravindra Jainhuatong
kongenshedehuatong
Lirik
Rekaman
ऐसे हैं मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम

विनय भरा ह्रदय करे सदा जिन्हें प्रणाम

ऐसे हैं मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम

ह्रदय कमल नयन कमल

सुमुख कमल चरण कमल

कमल के तुम तेज पुंज छवि ललित ललाम

ऐसे हैं मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम

राम सा पुत्र ना राम सा भ्राता

राम सा पति नहीं राम सा त्राता

राम सा मित्र ना राम सा दाता

सब से निभाएं सब सा नाता

स्वभाव से उदार शांत

सब गुणों के धाम

ऐसे हैं मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम

सारे जग के प्राण हैं राम

ऋषि मुनिओं का ध्यान है राम

गन्धर्वों का गान है राम

मर्यादा का भान है राम

पतितों का उद्धार है राम

धनुधारी धनवान हैं राम

निश्चित ही विद्वान है राम

सब पूरण भगवान् है राम

जनम मरण से मुक्ति हो जपो जो राम नाम

ऐसे हैं मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम

विनय भरा ह्रदय करे सदा जिन्हें प्रणाम

ऐसे हैं मेरे राम ऐसे हैं मेरे राम

Selengkapnya dari Ravindra Jain

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai