Bharg cooked another one
Yeah
हाँ, चलते-चलते शाम ढल गई
देखा जो तुझे तो ये फिर बात बन गई
हाँ, धीरे-धीरे साँसें थम गई
अब ये देखा जो तुझे तो फिर ये बात बन गई
हाँ, चलते-चलते शाम ढल गई
देखा जो तुझे तो ये फिर बात बन गई
हाँ, धीरे-धीरे साँसें थम गई
अब ये देखा जो तुझे तो फिर ये बात बन गई (बन गई)
मैनें बोला, "मुझे नहीं चाहिए प्यार"
पर मैं फिर भी गया हार
तेरी आँखें है हथियार
मैं भूला पूरा संसार
मेरे साथ चल कहीं
निकले थे हम सुबह पर अब शाम ढल गई (ढल गई)
मिला जब से तुझसे तो फिर बात बन गई (ooh, yeah)
दिल को तूने ऐसे छुआ, ooh, yeah
Time गायब जैसे धुआँ, ooh, yeah
प्यार का ये खेल जुआ और मैं कुएँ में
Wait करता तेरे reply का
अपना time आएगा (hahahaha)
इन चीज़ों का है कोई नहीं फ़ायदा
सिर्फ दिल का है दर्द बाकायदा
पर फैले पंख, तीर है निशाने पे (निशाने पे)
मैं कठपुतली, तू इशारे दे (इशारे दे)
गिले-शिकवो को तू जाने दे (जाने दे)
जो दिल में फँसा प्यार, उसे आने दे
Hmm, yeah, yeah, yeah
इन ख़्वाबों में गुमसुम हूँ क्यूँ?
Hmm
Yeah
हाँ, चलते-चलते शाम ढल गई
देखा जो तुझे तो ये फिर बात बन गई
हाँ, धीरे-धीरे साँसें थम गई
अब ये देखा जो तुझे तो फिर ये बात बन गई
हाँ, चलते-चलते शाम ढल गई
देखा जो तुझे तो ये फिर बात बन गई
हाँ, धीरे-धीरे साँसें थम गई
अब ये देखा जो तुझे तो फिर ये बात बन गई
जाने ये कैसे हुआ सब
थोड़े से पागल हुए हम (yeah, yeah)
देखा था मैंने तुझको जब (उस दिन)
थोड़ी सी आँखें हुई नम
फिर रातें काटी चाँद और तारों में (तारों में)
खयाली वक़्त उन पुलाव पे (yeah, yeah)
चलता ही गया इन फ़िज़ाओं में (चलता रहा)
ज़िंदगी धूप और तू छाँव है (छाँव है)
जाने तू या जाने ना मुझे
है नहीं कोई मुझे शिकायतें
रह लूँगा मैं तेरे साए में
खुश रह तू, इतनी सी बात है
Hmm, yeah, yeah, yeah
इन ख़्वाबों में गुमसुम हूँ क्यूँ?
Hmm
हाँ, चलते-चलते शाम ढल गई
देखा जो तुझे तो ये फिर बात बन गई
हाँ, धीरे-धीरे साँसें थम गई
अब ये देखा जो तुझे तो फिर ये बात बन गई